अगर हम बात करें क्रिप्टो करेंसी में investment करने की तो सबसे पहले हमे क्रिप्टो करेंसी पर खुद के नॉलेज बेस पर क्रिप्टो करेंसी पर रिसर्च कर लेना चाहिए जिससे हमे ये पता चल जाएगा कि क्रिप्टो बाजार में कितनी बार चढ़ाव उतरा आया और कौन सा साल क्रिप्टो के लिए अच्छा रहा और कौन सा साल बुरा जिससे आप खुद डिसाइड कर सकते हैं की हमे क्रिप्टो में investment करना चाहिए की नही हालांकि क्रिप्टो करेंसी 2007,8 से ही अब तक मार्केट में बना हुआ है।जिससे लोगो में क्रिप्टो करेंसी के प्रति विश्वास बना हुआ है।

Crypto currency में कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहिए
जहा तक Crypto currency में इन्वेस्टमेंट करने का सवाल है। तो आप क्रिप्टो करेंसी में 500 से 1000 तक छोटे अमाउंट में investment कर सकते हैं इसके लिए आप INR में coin switch, coin DCX पर अकाउंट बनाकर INR में क्रिप्टो Buy और Sell कर सकते है।
डॉलर में investment कैसे करे
डॉलर में investment करने के लिए आप को विदेशी exchange पर अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आप Binnance, Lbank, coinbase जैसे exchange पर अकाउंट बनाकर आप 15$ से 20$ से start कर सकते है लेकिन बेहतर होगा की आप डॉलर में investment करने से पहले क्रिप्टो के बारे मे अच्छे से जान चुके हो ।
Crypto currency से profit कैसे निकाले
दोस्तो हम आप को बता दे की समझदार ट्रेडर वही है जो समय समय पर अपना profit निकालता रहे क्योंकि crypto मार्केट एक रिस्की मार्केट भी है जितना profit होता है उससे ज्यादा loses भी होता है इसलिए आप अपने profit को निकालते रहे हालाकि आप लॉन्ग टर्म के लिए भी crypto Buy करके Hold कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप stable coin को ही लॉन्ग टर्म के लिए Hold करे।
कुछ और जाने
बात करे क्रिप्टो को लेकर तो अभी तक किसी भी देश की सरकार ने इसे पूरी तरीके से मान्यता नही दी है जिससे क्रिप्टो मार्केट में स्कैम भी बहुत होते हैं। हालांकि crypto विशेषयज्ञों का मानना है की अगर किसी भी देश ने crypto को लेकर सकारात्मक मान्यता दी तो crypto currency तेजी के साथ उपर चढ़ेगा और future में crypto market सबसे बड़ा मार्केट बन जाए।
2023 Crypto के लिए कैसा रहेगा
crypto currency 2023 के लिए अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि 2023 चढ़ते ही Crypto में उछाल देखने को मिला है जिससे लोगो में एक positive खबर मिली जिससे लोग 2023 को क्रिप्टो के लिए अच्छा मान रहे हैं क्यो की पिछले तीन सालों से Crypto लगातार नीचे गिरा है। और ये साल crypto का हो सकता है।
आगे और पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें Click Here