Affiliate Marketing एक ऐसी तकनीक है जिसमें आप दूसरे लोगों के उत्पादों को sell करने के लिए जुड़ सकते हैं और उनके उत्पादों पर आपको कमीशन प्राप्त होती है। आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, वीडियो चैनल आदि के माध्यम से अन्य लोगों के उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं और उनके उत्पादों को बेचकर कमीशन कमा सकते हैं।

इसके लिए आप निम्नलिखित कदमों का पालन कर सकते हैं:
Affiliate Program चुनें: आप उन विक्रेताओं की तलाश करें जो आपके ब्लॉग या वेबसाइट से संबंधित उत्पादों के लिए Affiliate Program प्रदान करते हैं। यह आसान हो सकता है, चूंकि बहुत से ई-कॉमर्स साइट है जैसे एमएफएन, Amazon, flipcart, जबोंग ,click Bank, digite24 आदि के पास अपने Affiliate Program होते हैं।
Affiliate लिंक प्राप्त करें: एक बार जब आप Affiliate Program में शामिल हो जाते हैं, तो आपको एक Affiliate लिंक दिया जाता है। यह लिंक आप अपने ब्लॉग, website, social media प्लेटफार्म पर प्रमोट कर सकते हैं और आप के लिंक से सेल आने पर आप कमीशन आपके Affiliate अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। और वहा से आप पैसा ealiy अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
Affiliate marketing के लिए कौन सा plate form join करे:
Affiliate marketing के लिए आप amazon affiliate join कर सकते हैं। हालांकि इस पर commission कम मिलता है लेकिन आप इनके product esliy Sell कर लेंगे। या बहुत से लोग आपके आस पास में amazon से सामान order करते हैं। तो आप उनको जो product चाहिए उसे आप अपने affiliate Program में link generate कर उनके whatsapp, social media पर link भेज कर वो सामान Buy करवा दे उसके बाद आपको आपका commission आपके amazon affiliate program में credit हो जायेगा।
High commission Affiliate Program
अगर आपको High commission Affiliate Program join करना है जिस पर commission rate High हो तो आप इनके लिए internetional level के affilliate program में जुड़ सकते हैं।

जैसे Click Bank, Digite24, Jvzoo etc पर अपना अकाउंट बना सकते हैं लेकिन इनके product sell करना आपके लिए सरल नही होगा इसके लिए आप Facebook ads, Google ads, Bing ads, Instagram ads चलाना आना चाहिए जिससे आप ads चलाकर sell कर सकते हैं। लेकिन ads चलाने के लिए आपको ads चलाना आना चाहिए वरना आपके ads में अपना पैसा लूज कर देंगे अगर आप इनके product sell कर लेते है तो आपका commission डॉलर में आपके affiliate program में credit हो जायेगा।
free में affiliate marketing promote करे।
अगर आप free में affiliate marketing करना चाहते हैं तो आप Facebook, Instagram पर किसी एक niche पर प्रोफाईल बनाकर product sell कर सकते हैं।
किसी भी affiliate program में जुड़ना आपके लिए free होगा।
आगे और पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें