Cryptocurrency kya hai. यह कैसे काम करता है?

Cryptocurrency 

Crypto currency एक Digital currency (money) होता है जो सिर्फ online ही उपलब्ध होता है यह government के control में नही होता है

जैसे India में Rupees, USA में Dollar, Europe में Euro Currency जैसा नही होता है इसका अपने आप में ही एक Digital Block Chain पर आधारित होता हैं। 


क्या future में cryptocurrency का समय आने वाला है? (2023)

आज जिसे देखो cryptocurrency के पीछे भाग रहा है क्योंकि बहुत ही कम समय में cryptocurrency ने financial Market में अपना दबदबा हासिल किया है cryptocurrency का चलन मार्केट में दस , पंद्रह सालों से बना हुआ है हालांकि 2022 crypto के लिए ठीक नहीं रहा है । Top पर चल रहा Bitcoin आधे से कम पर Tread कर रहा है इसी तरह Etheram , solana , binance और अन्य cryptocurrency का भी बुरा हाल है इसका मुख्य कारण crypto को लेकर Government के सक्त रवैये tax, चार्ज TDS चार्ज और crypto मार्केट मे एक बाद एक scam के वजह से crypto Market बुरे दौर से गुजर रहा है हालांकि ऐसा पहली बार नही हुआ है ऐसा कई बार पहले भी crypto currency का market down रहा और recover भी किया 

बहुत से एक्सपर्टो का कहना है की crypto Market बहुत ही जल्द अपना financial market फिर से अपना दबदबा कायम रखेंगा और future में crypto युग आएगा 

क्या crypto में निवेश करना चाहिए?

 अगर बात करे crypto में पैसा लगाने की तो आप पहले crypto Market को पूरी तरह समझे और crypto में उतना ही पैसा लगाए जितना आप खोने को तैयार रह सके क्योंकि crypto market में कुछ भी हो सकता है क्योंकि इस अभी किसी भी देश की सरकारें कोई नियम कानून नही लाई है इसलिए अगर आपका पैसा crypto Market में डूब गया तो इसके लिए सरकार जिमदार नही होगी

वही अगर No 1 पर चल रहे Bitcoin में अगर आप 10, 15  साल पहले एक हजार भी invest किये होते तो आज आप करोड़पति होते क्योंकि 2008 मे Crypto currency का चलन नही था तब Bitcoin की कीमत सौ रुपए से भी कम थी और अब Bitcoin की कीमत 14 से 15 लाख पर tread कर रहा है Bitcoin का Upper सर्किट 55 लाख को भी छू चुका है। और एक्सपर्टों की माने तो bitcoin आने वाले समय में crore को भी छू सकता है ।

हालांकि crypto मार्केट में 5 हजार से ज्यादा crypto currency लिस्ट हो चुके है जिसमे से बहुत से fake cryptocurrency है इसलिए आपको अच्छे और स्टेबल crypto को चुन कर पैसा लगाना चाहिए ताकि आपका पैसा थोड़ा safe रहे।

Crypto currency कैसे Buy करे

अगर बात करें crypto currency को Buy की तो आप play Store से Indian Exchange Coin switch kuber , coin dcx, Wazir X download करके अपना account open कर के kyc कर ले और अपने बैंक के थ्रू रु INR add करके crypto buy और sell कर सकते हैं।

Doller में Tread कैसे करे?

दोस्तों अगर आप चाहते हैं Doller में tread करना तो इसके लिए आप foreign Exchange पर अपना account बनाकर tread कर सकते हैं इसके लिए आप Binance, Coinbase, Gemini अन्य foreign Exchange पर अपना account बनाकर P2P के माध्यम से INR को Doller में Convert करके tread कर सकते है लेकिन मेरा सुझाव ये है की आप पहले इंडियन Indian Exchange Coin switch kuber , coin dcx, पर INR में crypto trading की शुरुवात करे क्योंकि इनके  functionality बहुत ही आसान है।

Crypto में कुछ सुझाव

आप crypto में trading की शुरुवात कम पैसों में (100 से 500 के बीच में शुरुवात करे ) जिससे आप crypto और trading को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे


अगर आपको इस पोस्ट मे crypto currency के बारे मे कुछ पता चल हो तो हमे अपना feedback दे।

क्या crypto में investment करना चाहिए। Click here

Share Market में किस कंपनी में निवेश करे? टॉप 10 कंपनी।

Leave a Comment