Freelancing क्या है हम freelancing से पैसा कैसे कमा सकते हैं? टॉप 5 skill freelancing के लिए

Freelancing क्या हैं? अगर आप भी Freelancer बनना चाहते हैं और घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो यह Post आपके लिए हैं. इस Post में हम आपको बताऐंग़े कि Freelancer बनकर online पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं? और आप जानेंगे कि Online Freelancing Jobs कैसे और कहाँ की जा सकती हैं। अगर बात करे freelancing की तो यह online platform है जहा पर आप अपने skill के जरिए पैसा बना सकते हैं।

Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं.

आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग freelancing करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.

Freelancing में आप किसी Particular Company या Firm के लिए काम नही करते हैं. आप खुद अपने Clients ढूढंते हैं और उनके लिए काम करते हैं. एक Clients का काम पूरा होने पर आप दूसरे Client का काम पूरा करते हैं. और ये सिलसिला चलता ही रहता हैं. तो फ्रीलॉसिंग़ एक Skill Based Job होती हैं. जिसमे व्यक्ति अपने कौशल या हुनर से पैसे कमाता हैं. ये हुनर या Skill अलग-अलग हो सकती हैं. जैसे

  • content Writing
  • Logo designing
  • Blogging
  • Graphics Designing
  • Video Editing
  • Web Designing
  • Digital Marketing
  • photo, thumbnail Editing
  • Coding

आपको list में बताए गए अगर कोई भी एक Skill आती है । तो आप ealiy freelancing से पैसा कमा सकते हैं। इसलिए यदि आप एक freelancer बनना चाहते हैं तो पहले अपने काबिलियत को पहचानिए । कि, आप क्या कर सकते हैं? आपको Free Time में क्या करना पसंद हैं? ऐसा कौन सा काम हैं जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते हैं?

अगर आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर आप अपने काम को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप अपने Clients को सस्ता और अच्छा काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद बारी आती हैं कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी?

Freelancing आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती हैं। और अधिकतर freelancing काम online होते हैं। इसलिए आपको नीचे कुछ चीजों के बारे में बताएंगे जिसकी जरूरत आप है।

  1. आपके पास एक Computer या Laptop हो
  2. आपके पास अच्छा Internet Connection हो
  3. एक Smartphone
  4. एक Email Account
  5. Bank Account

Clients से पैसे लेने के लिए आप online method का उपयोग करे जिससे आप अपने clients के सुविधा के अनुसार चुन सकते है। जैसे paypal, Instamojo, payoneer, razopay आदि.

freelancing job कहा और कैसे करें?

freelancing job कहा मिलेगा तो इसके लिए आप freelancing website पर अपनी पहचान बनाए और लोगो का काम शुरू में free कर के दे सकते हैं या बहुत low Rate में उनके काम कर के दे सकते हैं जिससे clint का आपके प्रति विश्वास बढ़ेगा। और आपकी popularity बढ़ेगी।

freelancing के लिए Top 5 websites

1. Upwork – Upwork एक बहुत ही जानमानी Freelancing Job Offer करने वाली website हैं. लेकिन इस वेबसाईट पर Accont Approved करवाना थोडा मुश्किल हैं. लेकिन आप इसपर काम के बदले पैसा कई तरीकों से निकाल सकते हैं.

upwork.com

2. Fiverr – Fiverr.com एक Amazing Freelancing Website हैं. लेकिन इसमे आपको काम के बदले में कम से कम 5$ का काम मिलेगा. जो कुछ लोगो को महंगा भी लग सकता हैं. मगर Freelancers के लिए तो यह लाभदायक ही हैं. इसलिए यहाँ पर काम करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं.

fiverr.com

3. Toptal – Toptal Website उन लोगों के लिए हैं जो Talented हैं. इसलिए ही इसका नाम Toptal यानि Top Talent रखा गया हैं. इस वेबसाईट पर बहुत सारे Talented लोग बैठे हुए हैं. अगर आप थोडा बहुत Knowledge, Skill रखते हैं तो इस वेबसाईट पर आप काम कर सकते हैं.

toptal.com

4. Peopelhour – Peoplehour Website पर काम करके पैसा निकालना बहुत आसान हैं. यहाँ आपको काम की बहुत सारी श्रेणीयाँ मिल जाएगी. जैसे Desing, Web & Mobile Development, Writing & Translation, Photo Retouching/Editing और भी बहुत सारी.

peopleperhour.com

5. Freelancer – Freelancer.com एक बहुत ही बड़ी freelancing website हैं. क्योंकि दुनियाभर के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. यहाँ पर आपको छोटी-बडी कंपनियों के काम मिल जाऐंगे. और आपको लगभग हर प्रकार का काम यहाँ मिल सकता हैं.

freelancer.com

FREELANCING के फायदे

हम लोग ऊपर जान चूके है कि freelancing kya hota haiफ्रीलांसर कैसे बने यानी कि आप एक अच्छे फ्रीलांसर कैसे बन सकते है। अब हम जानेंगे कि आप अगर फ्रीलांसर बनते है तो फ्रीलांसिंग के क्या – क्या फायदे है।

फ्रीलांसिंग के तो कई सारे फायदे है। यहां हम आपको तीन (3) मुख्य फायदा बता रहे है।

1. अपने घर से काम कर सकते है

ये एक ऑनलाइन काम है तो इसमें आपको ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप फ्रीलांसिंग कहीं से भी कर सकते है। चाहे वह आपका घर हो या आपका हॉस्टल हो। बस आप ये सुनिश्चित करें कि चाहे आप जहां से भी काम कर रहे हो वहां इंटरनेट कनेक्शन अच्छा हो ताकि आपको काम करने के दौरान कोई दिक्कत न हो।

2. पढ़ाई के साथ कर सकते है

आप अगर एक विद्यार्थी है और आपको पैसे की समस्या है तो आप फ्रीलांसिंग कर अपने पैसे की समस्या को दूर कर सकते है। आपको अगर पैसे की समस्या न भी हो फिर भी आप फ्रीलांसिंग करके अपने स्किल को इंप्रूव कर सकते है।

इसमें ऑफिस की तरह काम करने का कोई निश्चित समय बांधा नहीं रहता है बल्कि ये आपके ऊपर है कि आप कितना काम करते है। आपको उसी हिसाब से पैसे मिलेंगे।

freelancing kya hota hai

पढ़ाई के साथ फ्रीलांसिंग करने पर ध्यान रहे कि आपकी पढ़ाई ज्यादा प्रभावित न हो। इसके लिए आप रूटीन (routine) बना सकते हैं और कुछ समय ही फ्रीलांसिंग को दें जैसे दिन के 2 – 3 घंटे।

3. बॉस फ्री जीवन

ये एक सेल्फ एंप्लॉयड (self employed) काम है। इसमें कोई आपका बॉस (boss) नही होता है। आप अपने बॉस खुद होते है। इसमें आप बॉस की डांट और कलीग (colleague) के साजिशों से बचे रहते है।

आप जब चाहें, जहां चाहें और जैसे चाहे काम पूरा कर सकते है बस आपके क्लाइंट का तय समय में काम पूरा होना चाहिए। फ्रीलांसिंग करके आप बॉस फ्री जीवन जी सकते है।


आपने क्या सीखा?

हमे उम्मीद है की आपको freelancing के बारे मे काफी कुछ सीखने को मिला होगा और आप अपने skill को डेवलप करे और इन site पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर लोगो को उनका काम कर के दे सकते। और पैसे बना सकते है।

Leave a Comment