Job Kare Ya Business | नौकरी या खुद का बिज़नस करे ? 1

Job Kare Ya Business | नौकरी या खुद का बिज़नस करे ?

हेल्लो दोस्तों, आज का Topic बहुत ही interesting है क्योकि ये सवाल बहुत से लोगो के मन में आता है लेकिन जब लोगो को सही जबाब नही मिलता है तो confuse हो जाते है की पैसों को लेकर एक प्रश्न जो हमेशा रहता हैं क्योकि दोनों का अपना अपना value है और दोनों में से जिसको भी आप चुनेंगे वो आपके lifetime career के रूप में रहेगा |

इसलिए इसको चुनने से पहले दोनों का फायदा और नुकसान समझ लेना चाहिए ताकि एक बार जिसको चुन लेंगे उसको जिन्दगी भर कर सके और tension नही होगा और आप खुश भी रहेंगे  तो आईए जानते है job करे की business

Job Kare Ya Business

तो आइए समझते है की जॉब से क्या क्या फायदा होगा :-

  • इसमें आपको अपना कोई एक skill दिखाना है और  उसी के अनुसार काम करना है 
  • इसमें आपको पहले महीने से ही income आना शुरू हो जाएगी 
  • आपको किसी भी तरह का प्रॉफिट and लोस का tension नही रहेगा
  • आपको सिर्फ office के time पर ही काम करना होगा मतलब की जैसे ही घर पर पहुचेंगे तो office की बात से कोई भी मतलब नही रहे तो भी आप आराम से रह सकते है 
  • आपको हर महीने के fixed date पर salary मिल जाएगी|

अब समझते है की Business ka kya fayde hote hai

  • आपको किसी के नीचे रहकर कर काम नही करना होगा 
  • आप अपने खुद के मालिक होंगे मतलब की boss free लाइफ होगी
  • आप सैलरी के बदले कंपनी के पैसे से दूसरा काम भी कर सकते है और बाद में वो पैसा से फायदा उठा कर वापस कंपनी में लगा सकते है |
  • आपका time खुद का रहेगा जिससे ये होगा की आपकी मर्जी कब कहाँ जाना है | है|

अगर फायदे की बात करे तो बहुत सारे फायदे है business करने की और अगर मुझसे पूछेंगे की job अच्छा है या Business तो मै आपको बता दूं अगर आपको Business करने का हुनर है तो आप बिसनेस करे।

लेकिन Business करना सबके बस की बात नहीं है।क्योकि बिज़नस करनें के लिए आपके के पास एक तो मैनेजमेंट और Business skill आना चाहिए , उसके बाद अगर आपके पैसा capital है तब तो कोई Business स्टार्ट कर सकते है | इसके अलावा आपको business करने के लिए बहुत लोगो से संपर्क भी रखना पड़ेगा और सबसे जरूरी बात ये की हर समय आपका दिमाग में Business के बारे में सोचे कि अपने Business को Grow और बड़ा कैसे करे।

चूँकि profit और loss दोनों आपका है तो ऐसे में हमेशा आपको ये ध्यान देना होगा की कैसे से बिज़नस ज्यादा से ज्यादा Profit कमा सके | Business करने से पहले आप खुद में ये जरुर तय कर ले की आप किसी भी level का stress मतलब की tension झेलने की क्षमता रखते है तभी बिज़नस के मैदान में उतरे |

आपको हमेशा Market के अनुसार updated रहना होगा और साथ ही साथ market में दूसरी कंपनी पर भी निगरानी रखनी होगी ताकि आप उससे बेहतर service दे सके |

खुद का business करने के लिए आपको सबसे पहले Market को analysis करना चाहिए ताकि आप ये जान सके की आप जिस चीज का business करने जा रहे है उसका future कैसा है और इसमें कितना प्रॉफिट है , जब आप ऐसा करेंगे तो आपको सब कुछ clear समझ आ जाएगी की आप जो काम करेंगे वो एकदम सफल जरुर होगी |

नौकरी या खुद का business?


आप पता होगा की जब आप किसी कंपनी में किसी भी पोस्ट पर नौकरी करते है तो ऐसे में कुछ सालो तक काम करते करते आप उस फील्ड में तो बहुत ही बढ़िया perform करने लगते है और expert बन जाते है लेकिन इसके अलवा आप दूसरा काम को बढ़िया से नही कर पाएंगे जिससे बाद में आप अपना फील्ड change नही कर सकते | आपके पास लिमिटेड पैसा होगा जिससे आप चाहते हुए भी खुल कर पैसे को खर्च नही कर सकते है|

जॉब में एक और दिक्कत है की आपको सैलरी हमेशा महीने के अंत मे मिलेगा और कभी कोई जरूरत बीच में आ भी जाएगी तो आपको पैसा नही मिलेगा जबकि business में आपको कभी कोई जरूरत पड़ गयी तो इधर का पैसा उधर इस्तेमाल कर सकते है |

job में आपकी सैलरी का  Increment fixed time पर होगी जब Business में अगर सब कुछ अच्छा रहा तो एका एक लाखो का profit भी हो सकता है |

अब आप खुद से चुन सकते है और आप समझ भी गये होंगे की Job Kare Ya Business तय आप खुद से करे।

मैं इस ब्लॉग में online पैसे कमात और बिज़नस से रिलेटेड पोस्ट लिखता हूं ताकि आप सभी को पैसे को लेकर जानकारी मिलती रहे और अच्छे से अपने बिज़नस को आप रन भी कर सके |

मैंने अपना सूझाव तो आपको बता दिया है लेकिन अब आपकी बारी है इसलिए आप अपनी ओपिनियन को निचे कमेंट सेक्शन में जरुर लिखे की आप क्या करना चाहेंगे और मेरा पोस्ट कैसा लगा। आप comment में अपना feedback दे सकते हैं।


आगे और पोस्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें click here

Real Estate क्या है? No 1 Business.

Affiliate Marketing क्या है? हम कैसे कर सकते हैं? No 1 make money program:

Leave a Comment